जुबिली स्पेशल डेस्क
राजधानी लखनऊ में नए साल के मौके पर 5 लोगों की हत्या की सूचना से हडक़ंप मच गया है। लखनऊ के नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में ये खूनी खेल खेला गया है।
लोकल मीडिया के अनुसार आरोपी अरशद (उम्र 24 वर्ष) ने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करते हुए मौत की नींद सुला दी। हालांकि खौफनाक घटना के फौरन बाद आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया हैं।
नए साल के मौके पर आरोपी ने चार बहनों और मां को मार डाला। आरोपी ने अपनी मां अस्मा समेत बहन आलिया (उम्र 9 वर्ष), अल्शिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) की मौत के घाट उतार दिया।
इस हत्याकांड पर डीसीपी रवीना त्यागी ने कहा कि आज बुधवार (1 जनवरी 2025) को थाना नाका क्षेत्र से एक सूचना प्राप्त हुई।
जिसमें बताया गया कि होटल शरणजीत के कमरे में 5 लोगों के शव पाए गए हैं, सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एक युवक जिसका नाम अरशद है जो आगरा का रहने वाला है उसे हिरासत में लिया गया।
डीसीपी रवीना त्यागी ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि परिवारिक कलह के कारण इसने अपनी मां और 4 बहनों की हत्या की है। इस खौफनाक घटना से पूरा इलाका में दहशत फैल गई।