Tuesday - 29 October 2024 - 1:31 PM

डायल 112 भवन में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, 48 घंटे तक प्रभावित रहेंगी सेवाएं

जुबली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकालीन सेवा 112 (UP-112 ) के 5 कर्मचारियों को कोरोना संक्रमितपाया गया है, जिसके कारण 48 घंटे तक यहां का काम बाधित रहेगा।

यूपी 112 के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम और प्रयागराज कॉल सेंटर में आपात कॉल में कॉल अटेंड करने का फैसला लिया गया है।

एडीजी असीम अरुण ने कहा कि अब 48 घंटे के लिए किसी भी कर्मचारी के आने पर रोक लगी है। उन्होंने कहा कि आज दोपहर की शिफ्ट पूरी कर कार्यालय में स्थित कर्मी घर जाएंगे। इसके बाद शाम की शिफ्ट के कर्मी नहीं आएंगे। आज ही हम इस भवन का नगर निगम के सहयोग से सैनेटाइजेशन कराएंगे। इस दौरान हमारी बिल्डिंग से सभी व्यक्तियों को 48 घंटा के बाहर रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : कोरोना काल में पर्यटन उद्योग का हाल

आज हम सैनेटाइजेशन के साथ ही धुंआ भी कराएंगे। वैसे तो यहां पर तीन बार सैनेटाइजेशन होता है, लेकिन अब हर क्षेत्र का कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सूचित किया जा रहा है कि कॉल न मिलने पर हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर या 1073 मिला कर सीधे जनपद नियंत्रण कक्ष में अपनी सभी शिकायत दर्ज करायें।

एडीजी ने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी लोग तकनीकी टीम के हैं जो सर्वर एरिया में काम करते हैं। सभी संक्रमितों के उपचार कराने की व्यवस्था की जा रही है।सीएमओ लखनऊ की सलाह के अनुसार 48 घंटे के लिए बिल्डिंग को बंद करके सैनिटाइज किया जाएगा। इन 5 व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और उनकी टेस्टिंग कराई जाएगी।

यहां मिलेगी मदद

Twitter: @112UttarPradesh / Call 112
Facebook page: @112UttarPradesh / Call 112
Instagram: @112UttarPradesh / Call 112

यह भी पढ़ें : एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार ने शुरू की प्रकिया

यह भी पढ़ें : राज्यसभा में पहली बार NDA 100 के पार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com