न्यूज डेस्क
दुनिया भर में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है। अभी तक 18 से ज्यादा देशों में कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। चीन में इस वायरस से 425 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 हजार से ज्यादा केस की पुष्टि हुई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर चुका है। कई देशों ने चीन के लिए उड़ानें रद्द कर दी है, जबकि कई देश चीन में फंसे अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट करा कर निकाल रहे हैं।
वहीं, भारत ने भी चीन में फंसे 647 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने डॉक्टरों के हवाले बताया है कि चीन से आए लोगों में से 5 लोगों को सर्दी और खांसी के लक्षण दिखे हैं।
ऐसे में उन 5 लोगों को दिल्ली के सैन्य अस्पताल में भेज दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक इन पांच लोगों के सैंपल लेकर एम्स भेजा गया है। इनमें से एक की रिपोर्ट आ गई है, जो नेगेटिव है।
गौरतलब है कि शुरू में चीन से आए 247 लोगों को एक साथ इन्हें गुरुग्राम के मानेसर अस्पताल में रखा गया था लेकिन इनमें सर्दी और खांसी की शिकायत के बाद इन्हें अलग दिल्ली के सैन्य अस्पताल में रखा गया है।
दूसरी ओर केरल के कासरगोड में कोरोना वायरस का तीसरा मामला पाया गया है। मरीज को उपचार के लिए कासरगोड के कंजांगड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है। यह मरीज हाल ही में चीन के वुहान से लौटा था। इस बात की पुष्टि केरल के स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने की है।
साथ ही राज्य सरकार ने इसे अब आपदा घोषित कर दिया है। केरल सरकार की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने करॉना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे अब राज्य आपदा घोषित करने का ऐलान किया। इसके मद्देनजर राज्य के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। भारत में अब तक करॉना के तीन मामलों की पुष्टि हुई है और यह सभी केस केरल से हैं। जिन मरीजों में इस वायरस की पुष्टि हुई है, वह हाल ही में चीन से लौटे हैं।