Friday - 25 October 2024 - 9:32 PM

Valentines Day को बेहद खास बनाएंगे 5 गैजेट्स, पार्टनर हो जाएगा खुश

जुबिली न्यूज डेस्क

वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में कपल्‍स 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे पर अपने प्‍यार का इजहार करते हैं और अपने क्रश या पार्टनर को गिफ्ट खरीदकर देते हैं. ऐसे में अगर आप इस साल अपने ब्‍वॉयफ्रेंड, हस्‍बैंड या लवर को ट्रेडिशनल तोहफे की बजाय कुछ लेटेस्‍ट गजट्स देकर खुश करना चाहती हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं.

स्मार्टवॉच

अगर आपका पार्टनर फिटनेस फ्रीक है तो उसे आप स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकती हैं. इन दिनों बाजार में ये आसानी से उपलब्‍ध है और हर तरह के बजट में आप इसे खरीद सकती हैं. आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं तो वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट कर सकती हैं.

स्मार्टफोन

अगर आपके पार्टनर का स्मार्टफोन पुराना हो चुका है और वे इन दिनों नए फोन की तलाश में हैं तो आप इस वेलेंटाइन तोहफे में उनका फेवरेट स्‍मार्टफोन खरीदकर दे सकते हैं. आप ऑनलाइन काफी अच्‍छे ऑफर के साथ भी इसे खरीद सकते हैं.

हेडफोन

आप अपने पार्टनर को हेडफोन भी तोहफे में दे सकते हैं. हेडफोन इन दिनों ऑफिस मीटिंग से लेकर क्‍लाइंट डीलिंग के लिए भी जरूरी हो गया है. ऐसे में अगर आपका बजट अच्‍छा है तो आप एप्‍पल एयर पॉड का थर्ड जेनरेशन खरीदकर सरप्राइज कर सकते हैं.

स्मार्ट स्पीकर

अगर आपके पार्टनर को म्यूजिक सुनना या फिल्में देखना पसंद है तो आप उन्‍हें वेलेंटाइनडे के मौके पर किसी अच्‍छी कंपनी का एक स्मार्ट स्पीकर खरीदकर दे सकते हैं. ये तोहफा उनके काम भी आएगा और वे जब भी इस्‍तेमाल में लाएंगे, आपको एक बार जरूर याद करेंगे. इसके लिए आप उन्‍हें जेबीएल, सोनी जैसी कंपनी का एक स्‍पीकर गिफ्ट में दे सकते हैं.

पोर्टबल कैमरा

आप इस वेलेंनटाइन वीक के मौके पर कुछ अलग भी अपने पार्टनर को दे सकते हैं. अगर आपके पार्टनर को फोटोग्राफी पसंद है तो आप उन्‍हें छोटा सा पोर्टबल कैमरा तोहफे में दें. अगर आपका बजट उतना नहीं है तो आप उन्‍हें मोबाइल कैमरा से जुड़े तरह तरह के फोटोग्राफी टूल्‍स भी खरीदकर दे सकते हैं. मसलन कैमरा लेंस, फोटोग्राफी ब्‍लूटूथ स्विच, सेल्‍फी स्‍टैंड आदि.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com