जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक में पिछले काफी दिनों से चला आ रहा सस्पेंस आखिरकार शनिवार की दोपहर को तब खत्म हो गया जब सद्धारमैया मुख्यमंत्री तो डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। उन्हें राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शपथ दिलाई।
इसके साथ कई लोगों को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलवाई जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में आयोजित किया गया है। इस दौरान विपक्ष के कई बड़े चेहरें भी मौजूद है। ऐसे में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश की है।
इस समारोह में नीतीश कुमार, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव, महबूबा मुफ्ती मंच पर पहुंचे. वहां पर कमल हासन, सीताराम येचुरी, फारूक अब्दुल्ला, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सुक्खू मंच पर मौजूद रहे।
डॉ जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज और एमबी पाटिल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे (मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे), रामालिंगा रेड्डी और जमीर अहमद खान ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
‘2 घंटे में कर्नाटक सरकार की पहली मीटिंग, कानून बन जाएंगे हमारे 5 वायदे’, बेंगलुरु में बोले राहुल
कर्नाटक के लोगों को आज से ये सौगात मिलने वाली है
- 200 यूनिट तक बिजली फ्री
- गरीब परिवार की मुखिया महिला को 2 हजार महीना
- महिलाओं के लिए यातायात फ्री
- बेरोजगारों को दो साल तक भत्ता – ग्रेजुएट को तीन हजार, डिप्लोमा को डेढ़ हजार
- बीपीएल परिवारों को दस किलो चावल फ्री
इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा, इस जीत का एक कारण कांग्रेस गरीब, दलित, आदिवासी और पिछडों के साथ खडी थी. हमारे साथ सच्चाई थी। आप सबने बीजेपी की नफरत को हरा दिया। आपने बीजेपी के करप्शन को हरा दिया. बीजेपी के पास घन दौलत,और पैसा था और हमारे पास कुछ नहीं था। इसलिए हम कर्नाटक की जनता को हम दिल से धन्यवाद अदा करते हैं।