उत्तर रेलवे स्टेडियम मे आयोजित चतुर्थ कृष बाजपेई क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच मे तनिष्क दिवाकर के आल राउंडर खेल से गुलमोहर अकादमी ने स्मार्ट क्रिकेट अकादमी को 48 रन से पराजित किया.
विजयी टीम के तनिष्क दिवाकर ने ताबड़तोड़ 62 (40 बॉल, 4×10) रन बनाये सर्वेश 20, अक्षत 18, संस्कार 15 की सहायता से गुलमोहर अकादमी ने 20 ओवर मे 163 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मार्ट क्रिकेट अकादमी की टीम 115 रनो पर ढेर हो गयी.
सुब्रतो ने 30 सौरभ ने 15 रन बनाये . तनिष्क दिवाकर ने बल्लेबाजी के बाद अपनी फिरकी गेंदबाजी से 2 विकेट,पुरु पाण्डेय 3,अंकित 3 आकाश सरकार 2,हुसैन 1 विकेट चटकाया . तनिष्क दिवाकर को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ दी मैच का पुरुस्कार दिया गया.