- दूसरे मैच में माल्टा को रोमांचक मुकाबले में 33-31 गोल से दी मात
नई दिल्ली : भारत की जूनियर पुरुष हैंडबॉल टीम ने बुल्गारिया में 25 से 30 अप्रैल 2023 तक आयोजित चौथी आईएचएफ इमर्जिंग नेशन्स हैंडबॉल चैंपियनशिप में गुरुवार को खेले गए अपने दूसरे लीग मैच में माल्टा को एक रोमांचक मुकाबले में 33-31 गोल से हराया।
इस जीत के साथ ही भारत ने ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया। चैंपियनशिप में पहली बार कोई एशियाई टीम अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रही है।
इस मैच में भारत की ओर से अमित और मोहित ने आक्रामक अंदाज दिखाया और विरोधी के डिफेंस में लगातार सेंध लगते हुए सर्वाधिक 10-10 गोल दागे। भारतीय टीम मध्यांतर तक 15-14 के मामूली अंतर से आगे थी। टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी तालमेल भरा खेल दिखाया।
इसमें अंकित ने 6 गोल जबकि मोहित द्वितीय ने 4 गोल किये। सुमित ने दो जबकि साहिल ने एक गोल करने में सफलता हासिल की। वही माल्टा की टीम से जोसेफ बेंजामिन ने 9 व नेल गुरपेट्टा ने 8 गोल किये। इसके अलावा सैमुअल ने 3 जबकि लिजियो बुहगिअर, इसाक वेल्ला, माइकल एलेन व एंथोनी ने 2-2 गोल किये।
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने टीम के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर ख़ुशी जताते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लगातार दूसरी जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है। इस चैंपियनशिप में पहली बार कोई भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची है।
इसके साथ पहली बार कोई एशियाई टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। उन्होंने बताया कि भारत की जूनियर पुरुष हैंडबॉल टीम अब 29 अप्रैल 2023 को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी।