- देश में कोरोना के कुल 49391 मरीज
- मृतकों का आंकड़ा 1694 पहुंच गया
- 24 घंटे में 2958 नए केस, 126 लोगों की मौत
- 14182 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है
न्यूज डेस्क
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2958 नए मामले सामने आए हैं और 126 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार की तुलना में यह आंकड़ा थोड़ा कम है। बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 49391 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 1694 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के कुल 49391 केसों में 33514 एक्टिव केस हैं, वहीं 14182 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 617 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 18991 हो गई है।
कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौत की दर बीते एक सप्ताह में बढ़ी है। 30 अप्रैल को जहां मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत थी, तो वहीं मंगलवार को यह 3.4 प्रतिशत दर्ज की गई। मंगलवार को हुई मौत में से सबसे अधिक 79 केस पश्चिम बंगाल से सामने आए, जिसमें से राज्य सरकार ने 72 संदिग्ध मौतों को कोरोना डेटा में शामिल करने से इनकार किया है। राज्य सरकार ने इसके साथ ही गुजरात में 49 और महाराष्ट्र में 34 लोगों ने दम तोड़ दिया।
यूपी में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने योगी सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में 118 नए मामलों के साथ मरीजों की संख्या 2 हजार 880 तक जा पहुंची है, जिनमें 1 हजार 152 मरीज तबलीगी जमात के हैं। राज्य के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर आगरा में 640 केस, कानपुर में 276 केस, लखनऊ में 231 और नोएडा में 193 मरीज हैं।
लखनऊ से एक अच्छी खबर आ रही है। एक दिन में सबसे ज्यादा 79 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव आई है। इसके बाद सभी लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इंटीग्रल अस्पताल में भर्ती 45 मरीजों, जबकि इरा अस्पताल में भर्ती 34 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।