जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पूरे देश में कोरोना का कहर टूट रहा है। हर दिन कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं। सरकार कोरोना को काबू करने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है लेकिन कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं।
इतना ही नहीं देश में ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोगों की जा रही है। ऑक्सीजन की की किल्लत को दूर करने के लिए सरकार अब बड़े कदम उठा रही है।
उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की की किल्लत को दूर करने के लिए पीएमओ ने यूपी को 46 उत्तराखंड को सात नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी दी है।
ये भी पढ़े:CM योगी का मीडिया को पत्र, अफवाहों व भ्रम को रोकने की अपील
जारी की गई सूची में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, बाराबंकी, बरेली आजमगढ़, बहराइच, वाराणसी समेत 46 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे इसके अलावा उत्तराखंड के 7 बड़े शहरों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी है।
यूपी इन शहरो में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
यूपी के आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बदायूं, बुलंदशहर, देवरिया, इटावा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, में लगाया जाएगा। इसके अलावा फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जालौन में लगाया जाएगा।
इसके अलावा जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर, खीरी, ललितपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद में लगाया जाएगा। मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, सहारनपुर, सीतापुर, सुलतानपुर, उन्नाव, वाराणसी में लगेंगे नए प्लांट लगाए जाने के मंजूरी दी गई हैं।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर, उत्तरकाशी में नए ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे।
बता दे कि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण कम होना का नाम नहीं ले रहा है। लोगों की जान लगातार कोरोना से जा रही है। हालात बेहद ख़राब हो चुके है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 35614 नए मामले सामने आये हैं।
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को कहा कि इलाज के बाद 25,633 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। इस समय राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,97,616 है और अब तक 11165 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 2,29,578 सैंपल की जांच की गई।