न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद रविवार को नालों में तीन और शवों के मिलने से मृतकों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी मनदीप सिंह रंधावा ने यहां कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में है।
इस संबंध में अब तक 254 प्राथमिकी दर्ज की गई है जिनमें आर्म्स एक्ट से संबंधित 41 मामले भी शामिल हैं। अब तक 903 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया अथवा गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़े: सरकार को झटका, फरवरी में कम हुआ GST कलेक्शन
जाफराबाद, मौजपुर, चांद बाग, गोकुलपुरी, खजूरी समेत कई अन्य क्षेत्रों में तीन दिनों तक हुए। इसमें करीब 300 घायलों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। हिंसा प्रभावित गोकलपुरी नाले से एक शव तथा भागीरथी विहार के नाले से दो शव बरामद किये गये हैं।
ये भी पढ़े: फिल्म थप्पड़ रिव्यू : वी शुड नीड टू रीबूट टूगेदर
इसके साथ हिंसा में अब तक मरने वालों की संख्या 45 पहुंच गई है। पुलिस हालांकि इस मामले की जांच कर रही है कि जो तीन शव नालों से मिले हैं उनका संबंध दिल्ली दंगों से है या नहीं।
Delhi Police: 254 FIRs have been registered, including 41 cases under Arms Act. 903 people have been either arrested or detained. No PCR calls of rioting have been received in the last 4 days. #DelhiViolence pic.twitter.com/CfiIpk3v9t
— ANI (@ANI) March 1, 2020
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हिंसा प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। सांप्रदायिक सछ्वाव बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल नियमित रूप से स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: तेज प्रताप का ट्वीट : गांधी मैदान नीचे धंसने जैसी खबरें आ रही है
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया हालात अब नियंत्रण में है। सभी इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात हैं। स्थानीय लोगों से बाचचीत कर उनमें आत्मविश्वास बनाने का प्रयास जारी है। गौरतलब है कि खुफिया विभाग के अधिकारी अंकित वर्मा का शव भी एक नाले से मिला था।
Delhi Police PRO, MS Randhawa: Situation is normal now in the North East District. Relaxation has been given in places where section 144 is imposed, more will be given in coming days. We are closely monitoring social media, special cell has blocked several handles. #DelhiViolence pic.twitter.com/hTICchWzzq
— ANI (@ANI) March 1, 2020
दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त अमूल्य पटनायक के सेवानिवृत्त होने के बाद श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पुलिस ने व्यापक संपर्क कार्यक्रम शुरू किया है और लोगों में आत्मविश्वास भरने के लिए वरिष्ठ अधिकारी हर समुदाय के लोगों से मिलकर उनसे बातचीत कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: ACP ऑफिस बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
Delhi Police: It has been observed that some anti-social elements are spreading rumours to disturb peace. People are advised to neither spread nor trust the rumours. Law & order situation of the whole city is under control. pic.twitter.com/dWswbZQwxs
— ANI (@ANI) March 1, 2020
ये भी पढ़े: 25 मार्च से नए स्थान पर होंगे रामलला के दर्शन: चंपत राय