जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल-13 के सीजन से चेन्नई सुपरकिंगस लगभग बाहर हो के बाद रविवार को सैम करेन घातक गेंदबाजी के बदौलत चेन्नई की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आठ विकेट से हराकर आखिरकार जीत दर्ज की है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 145 रन का मामूली स्कोर बनाया। चेन्नई के लिए सैम करेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 रन पर तीन विकेट चटकाये।
जवाब में चेन्नई की टीम ने रुतुराज गायकवाड (नाबाद 65) की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत 18.4 ओवर में दो विकेट पर 150 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
That's a 50-run partnership between @imVkohli & @ABdeVilliers17 💪💪#Dream11IPL pic.twitter.com/DcRYBYOToQ
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
गायकवाड ने 51 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से मैच नाबाद 65 रन की जोरदार पारी खेली। चेन्नई की 12 मैचों में यह चौथी जीत है और उसके आठ अंक हो गए हैं।
दूसरी तरफ बेंगलुरु की 11 मैचों में यह चौथी हार है और वह 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। बेंगलुरु का इस हार के बाद प्लेऑफ का इन्तजार बढ़ गया है।
इससे पूर्व विराट कोहली ने 43 गेंदों पर 50 रन की आम पारी खेली। उनकी वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 145/6 रन तक पहुंच सका। हालांकि विराट ने इस पारी के दौरान केवल एक छक्का और चौका जड़ा।
डिविलियर्स 36 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 39 रन का योगदान दिया। चेन्नई की तरफ से सैम कुरेन ने 3 ओवरों में 19 रन देकर 3, जबकि दीपक चाहर ने 4 ओवरों में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
That's that from Match 44.#CSK WIN by 8 wickets with 8 deliveries to spare.#Dream11IPL pic.twitter.com/pwaVHhARS8
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020