Tuesday - 29 October 2024 - 6:43 PM

5 साल में मोदी की विदेश यात्रा का खर्च 446.52 करोड़

न्यूज डेस्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी विदेश यात्राओं की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनकी यात्रा को लेकर विपक्षी दल तंज भी कसते है। विपक्ष अक्सर यह आरोप लगाता रहा है कि मोदी बहुत ज्यादा विदेश यात्राएं करते हैं, जिसकी वजह से इन यात्राओं पर काफी ज्यादा धनराशि खर्च भी हुई है। फिलहाल खबर यह है कि पिछले पांच वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्रा पर 446.52 करोड़ रुपये खर्च हुए है।

चार मार्च को लोकसभा में विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि इन खर्चों में चार्टर्ड फ्लाइट का खर्च भी शामिल है।

लोकसभा में मंत्री मुरलीधरन की ओर से पेश किए गए ब्यौरे के अनुसार, वर्ष 2015-16 में प्रधानमंत्री की यात्रा पर 121.85 करोड़ रुपये और 2016-17 में 78.52 करोड़ रुपये खर्च हुए। वहीं 2017-18 में इस बाबत 99.90 करोड़ रुपये और 2018-19 में 100.02 करोड़ रुपये खर्च हुए।

इसमें यह भी बताया गया है कि वर्तमान वित्त वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा पर अब तक 46.23 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राओं के खर्च में चार्टर्ड उड़ानों पर हुआ खर्च, हॉटलाइन सेवाओं पर हुआ खर्च के साथ प्रधानमंत्री के विमान के रखरखाव पर हुआ कुल खर्च भी शामिल होता है, जो अमूमन सर्वाधिक होता है। लोकसभा में बुधवार को जो व्यौरा मंत्री मुरलीधरन ने पेश किया उसमें विमान के रखरखाव का खर्च शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें : लोकसभा : कांग्रेस के सात सांसद निलंबित

साल 2016-17 में यह खर्च 376.67 करोड़ रुपये था, 2017-18 में 341.77 करोड़ रुपये और 2018-19 में प्रधानमंत्री के विमान के रखरखाव पर 423.88 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक मई 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी ने 59 देशों की यात्रा की है। उनकी आगामी यात्रा 13 मार्च 2020 को शुरू होगी, जब वे भारत-यूरोपीय संघ की शिखर वार्ता में हिस्सा लेने के लिए बेल्जियम जाएंगे।

गौरतलब है कि दिसंबर 2018 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद बिनॉय विश्वम द्वारा लोकसभा में यह पूछा गया था कि प्रधानमंत्री के साथ किन मंत्रियों ने यात्रा की है, उनकी जानकारी दी जाए। हालांकि तत्कालीन विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने उन्हें ये जानकारी नहीं दी थी।

यह भी पढ़ें : आखिर क्यों नाराज है लोकसभा स्पीकर?

सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा संबंधी यह जानकारी भी नहीं दी गयी थी कि उनके साथ किन प्राइवेट लोगों ने विदेश दौरे के समय यात्रा की है।

यह जानकारी डिजिटल मीडिया द वायर ने भी सूचना का अधिकार (आरटीआई) आवेदन दायर कर ये मांगी थी लेकिन विदेश मंत्रालय ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के आदेश के बावजूद ये जानकारी देने से मना कर दिया था।

हालांकि सीआईसी ने अगस्त 2018 को विदेश मंत्रालय को आदेश दिया था कि वे उन सरकारी और गैर-सरकारी (प्राइवेट) व्यक्तियों के नाम बताएं जो 2014-15 से लेकर अब तक में विदेश दौरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गए थे।

यह भी पढ़ें : ईपीएफओ ने कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर घटाया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com