Monday - 28 October 2024 - 4:07 PM

यूपी में 43 IPS के ट्रांसफर, 16 जिलों में नए SSP को तैनाती

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। यूपी सरकार ने देर शाम 43 आईपीएस के तबादले किए हैं। 16 जिलों में नए एसएसपी- एसपी तैनात किए गए है। कन्नौज के एसपी रहे अमरेन्द्र प्रताप सिंह को सोनभद्र, प्रयागराज जिले में यमुनागर के पुलिस अधीक्षक रहे चक्रेश मिश्रा को संभल का एसपी, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा वाराणसी सुकीर्ति माधव को शामिल एसपी बनाया गया है।

गोरखपुर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. कौस्तुभ को संतकबीरनगर एसपी, शाहजहांपुर की पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम को एसपी औरैया, एसपी औरैया सुनीति को अमरोहा का एसपी, अमरोहा पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा को बलिया एससपी, मेरठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अविनाश पांडेय को मैनपुरी का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है।

ये भी पढ़े: एक रुपये के बाद अब दो रुपये का नोट बना सकता है लखपति

ये भी पढ़े: UP MLC Election: तीन दिसम्‍बर को आएगा 199 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का परिणाम

इस तरह गाजियाबाद के एसपी ग्रामीण रहे नीरज कुमार जादौन को एसपी हापुड़, पूर्वी आगरा एसपी प्रमोद कुमार को एसपी ललितपुर, हापुड़ एसपी संजीव सुमन को पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट रहे अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक चंदौली, सहारनपुर एसपी ग्रामीण रहे अशोक कुमार मीना को एसपी फतेहगढ़, अलीगढ़ पुलिस अधीक्षक नगर रहे अभिषेक को पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट, पश्चिम आगरा के पुलिस अधीक्षक रहे रवि कुमार को पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, मैनपुरी पुलिस अधीक्षक रहे अजय कुमार को फिरोजाबाद एसपी, फतेहपुर एसपी रहे प्रशांत वर्मा को एसपी कन्नौज, चंदौली पुलिस अधीक्षक रहे हेमंत कुटियाल को एसपी बलरामपुर, मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक रहे आईपीएस सतपाल को एसपी फतेहपुर बनाया गया है।

ये भी पढ़े: डिजिटल शिक्षा की ओर तेजी से बढ़े यूपी के कदम, अब ऐसे होगी पढ़ाई

ये भी पढ़े: CM योगी का क्यों है मुंबई का दौरा अहम

लंबे समय से कप्तानी का इंतजार कर रहे पुलिसस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन का पदोन्नति के साथ तबादला हो गया है। उन्हें पड़ोसी जिले हापुड़ का कप्तान बनाया गया है। वहीं सहायक पुलिस अधीक्षक केशव कुमार को भी पदोन्नति के साथ मेरठ भेजा गया है। वहां वह अपर पुलिस अधीक्षक होंगे। वहीं मेरठ में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात रहे आईपीएस इराज राजा को गाजियाबाद में पदोन्नति के साथ अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

मंगलवार की शाम शासन से तीन बार में 43 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। पहली सूची में नीरज कुमार जादौन का तो दूसरी सूची में केशव कुमार को तबादला किया गया है। वहीं तीसरी सूची में इराज राजा का नाम है।

2015 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार जादौन करीब दो साल से गाजियाबाद में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर तैनात हैं। महकमे में इस साल जनवरी महीने से ही उनके तबादले की चर्चा शुरू हो गई थी।

ये भी पढ़े: MP में बिछी नगरीय निकाय चुनाव की बिसात, BJP ने खत्म किया ये बंधन

ये भी पढ़े: कर्ज के बोझ से चाहते हैं छुटकारा तो अपनाये ये आसान उपाय

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com