जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. दुपहिया चलाने वाले ऐसे बहुत से लोगों का चालान आपने सुना होगा जो हेल्मेट नहीं लगाते लेकिन बेंगलुरु की यातायात पुलिस ने एक सब्जी बिक्रेता को बिना हेल्मेट पकड़े जाने पर जो चालान पकड़ाया उसने उसकी धड़कने कमज़ोर कर दीं.
बताया जाता है कि बेंगलुरु के इस सब्जी बिक्रेता ने सेकेण्ड हैण्ड स्कूटर खरीदा था. अरुण कुमार नाम के इस सब्जी बिक्रेता को यातायात पुलिस ने बगैर हेल्मेट के गाड़ी चलाते हुए पकड़ा. यातायात पुलिस ने इसे जो चालान पकड़ाया उसमें 42 हज़ार पांच सौ रुपये जुर्माना दर्ज है.
सब्जी बिक्रेता का स्कूटर ज़ब्त कर लिया गया है. सब्जी बिक्रेता ने यातायात पुलिस के हाथ-पाँव जोड़े और कहा कि इतने का तो स्कूटर भी नहीं है.
यह भी पढ़ें : मास्क न लगाने पर गोली मारकर हत्या
यह भी पढ़ें : इंदिरा गांधी : शहादत के 36 साल
यह भी पढ़ें : ….उन्होंने तो बेगम अख्तर के दौर में ही पहुंचा दिया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : घर-घर रावण दर-दर लंका इतने राम कहाँ से लाऊं
बेंगलुरु की यातायात पुलिस का कहना है कि इस व्यक्ति ने 77 बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया है. अब वह पकड़ गया है तो उसे हर उल्लंघन का जुर्माना अदा करना होगा. उसे अदालत में साढ़े 42 हज़ार रुपये जमा कराने होंगे.