जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. बाबा का ढाबा मामले में दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में जो स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है उसके अनुसार बाबा के खाते में 42 लाख रुपये आये हैं. ढाबे के मालिक बाबा ने अदालत में याचिका दायर कर अपना हिसाब पता करने को कहा था.
दरअसल बाबा कांता प्रसाद जो ढाबा चला रहे थे उसमें उन्हें दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. पाई-पाई को मोहताज बाबा की दयनीय हालत देखकर एक यूट्यूबर गौरव वासन ने उनका वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया और लोगों से उनकी मदद की अपील की. यह वीडियो वायरल हो गया और देश-दुनिया से उन पर पैसों की बारिश शुरू हो गई.
गौरव वासन ने बाबा की मदद के लिए अपना और अपनी पत्नी का एकाउंट शेयर किया था. इसमें आये पैसे उन्होंने बाबा को दे भी दिए लेकिन चार लाख बीस हज़ार रुपयों को लेकर बाबा और गौरव के बीच विवाद हुआ. इसके बाद बाबा ने गौरव वासन के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा दी.
पुलिस ने अदालत को बताया कि बाबा के खाते में 42 लाख रुपये आये हैं. इन पैसों से बाबा ने मालवीय नगर इलाके में अपना रेस्टोरेंट भी खोल लिया है. पुलिस ने इस मामले में न तो किसी को गिरफ्तार किया है और न ही चार्जशीट ही दाखिल की है.
यह भी पढ़ें : किसानों के साथ बैठक से ठीक पहले अखिलेश ने सरकार को दी यह सलाह
यह भी पढ़ें : पूर्व नौकरशाहों ने की लव जेहाद क़ानून वापस लेने की मांग, बताई ये वजह
यह भी पढ़ें : ज़िन्दगी में ही वायरल हो गई वसीम रिज़वी की कब्र
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : दिल्ली के फुटपाथ पर सो रहा है आख़री मुग़ल बादशाह का टीचर
बाबा कांता प्रसाद के नए रेस्टोरेंट में ऑनलाइन आर्डर शुरू हो गए हैं. इस रेस्टोरेंट से बाबा की आमदनी भी शुरू हो गई है. बाबा ने रेस्टोरेंट की शुरुआत करते वक्त हालांकि यह बात कही थी कि वह गौरव वासन की वजह ही यहाँ तक पहुंचे हैं मगर बाद में उन्होंने गौरव के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. यह रिपोर्ट दर्ज कराने के अलावा बाबा ने यह भी शिकायत की थी कि एक व्यक्ति ने खुद को गौरव का भाई बताकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.