जुबिली स्पेशल डेस्क
बेंगलुरु के एक घर से गुरुवार देर रात को बिस्तर के नीचे 22 बक्सों में भरे 42 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है।
ये मामला तेलंगाना में चुनावी फंडिंग से जोड़ा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह नकदी एक पूर्व महिला पार्षद और उसके पति पर आयकर छापे के बाद मिला है।
भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samithi) के नेता ने शुक्रवार को इस बारे में बयान दिया है कि यह राशि तेलंगाना टैक्स के नाम पर बिल्डरों, स्वर्ण व्यवसायियों और ठेकेदारों से एकत्र की गई थी और राज्य में कांग्रेस के चुनाव अभियान के वित्तपोषण के लिए पड़ोसी राज्य से भेजे गए 1500 करोड़ रुपये का हिस्सा थी।
हरीश राव ने आरोप लगाया, “वे चुनाव जीतने के लिए तेलंगाना में पैसा लगाने की कोशिश कर रहे हैं. यहां तक की वे टिकट भी बेच रहे हैं, लेकिन वे यहां जीतेंगे नहीं।”