Sunday - 3 November 2024 - 12:54 AM

लोकसभा चुनाव-2024: चौथे चरण में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। चरण में 13 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले सभी 130 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया जो अकबरपुर, बहराइच, धौराहरा, इटावा, फर्रूखाबाद, हरदोई ,कन्नौज, कानपुर, खीरी , मिश्रिख , शहजहांपुर, सीतापुर और उन्नाव से चुनाव लड़ रहे है।

उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले 130 में से 36 (28 %) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं इनमें से 23% उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए गए है।

अपराधिक मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों का दलवार विवरण देखा जाये तो भारतीय जनता पार्टी के 13 में से 4 (31%), बहुजन समाज पार्टी के 13 में से 5 (38%) समाजवादी पार्टी के 11 में से 7 (64%) , कांग्रेस के 2 में से 2 (100%) , सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी 4 में से 1 (25%) , राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के 3 में से 2 (67%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं।

उम्मीदवारों द्वारा घोषित गंभीर आपराधिक मामलों में भारतीय जनता पार्टी के 31%, बहुजन समाज पार्टी के 38 %, समाजवादी पार्टी के 36 %, कांग्रेस के 100%, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के 25 %, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के 33%, उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

 

आपराधिक मामलों में आलोक मिश्रा जो कानपुर से कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे है उनके ऊपर 5 आपराधिक मामले दर्ज है, दूसरे नम्बर पर आपराधिक छवि के उम्मीदवार में देवेंद्र सिंह अलियास हैं जो अकबरपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार है इनके ऊपर 13 आपराधिक मामले दर्ज़ है वही तीसरे नंबर पर श्याम किशोर अवस्थी जो बहुजन समाज पार्टी से धौराहरा के उम्मीदवार है जिनके ऊपर 4 आपराधिक मामले पंजीकृत है।

यूपी इलेक्शन वॉच एडीआर राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने बताया की हम करोडपति उम्मीदवारों की बात करे तो 130 में से 53 यानी 41% उम्मीदवार करोड़पति हैं।जिसमे भारतीय जनता पार्टी के 13 में से 13 (100%), बहुजन समाज पार्टी के 13 में से 10 (77 %), समाजवादी पार्टी के 11 में से 10 (91%), कांग्रेस के 2 में से 2 (100 %) उम्मीदवार करोड़पति हैं।

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3 .54 करोड़ है मुख्य दलों में भारतीय जनता पार्टी के 13 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभग 9 करोड़ है बहुजन समाज पार्टी के 13 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3 .67 करोड़ है समाजवादी पार्टी के 11 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 16 .71 करोड़ है वही कांग्रेस के 2 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभग 19 करोड़ है।

PHOTO SOCIAL MEDIA

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रत्याशियों में उन्नाव से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही अन्नु टंडन हैं जिनकी संपत्ति लगभग 79 करोड़ के आसपास है इसी तरह से अखिलेश यादव, कन्नौज से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति 42 करोड़ है वही कानपुर लोकसभा सीट से आलोक मिश्रा , कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति लगभग 35 करोड के आसपास हैं। खीरी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश रिपब्लिकन पार्टी की एक उम्मीदवार कुमारी पंचशिला आनंद ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की हैं वही 4 उम्मीदवारो ने अपना पैन घोषित नहीं किया हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 130 में से 37 (28 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है. जबकि 85 (65 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज़्यादा घोषित की हैं। 1 उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है। 5 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 2 उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है|

अगर हम चौथे चरण में उम्मीदवारों की आयु की बात करे तो 130 में से 46 (35 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 64 (49 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है। 20 (15 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 16 (12प्रतिशत) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही है।

मुख्य संयोजक यूपी इलेक्शन वॉच एडीआर संजय सिंह ने कहा कि सभी दल महिलाओं को टिकट देने में कंजूसी कर रहे हैं। अब तक के चार चरणों में महिलाओं को टिकट देने में पार्टियों ने रुची नहीं दिखाई है। इससे यह प्रतीत होता है कि जब भारत की संसद में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल पास हो गया है ऐसी परिस्थिति में इतने कम टिकटों को देकर राजनैतिक दलों में कहीं न कहीं महिलाओं के प्रति उदासीनता दिखाई देती है|

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com