Tuesday - 29 October 2024 - 2:38 PM

सऊदी अरब से आये 40 लाख रुपये की हुई लूट

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ / गाज़ियाबाद. गाज़ियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में सऊदी अरब से हवाला के ज़रिये लाये गए 40 लाख रुपये 28 दिसम्बर की शाम बदमाशों ने लूट लिए. लूट की जानकारी के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. इन लुटेरों के पास से 26 लाख रुपये बरामद भी हो गए हैं. बाकी बचे 14 लाख रुपये बरामद करने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.

सऊदी अरब से 28 दिसम्बर की शाम सात बजे हवाला के ज़रिये 40 लाख रुपये आये थे. इन रुपयों की लूट के बाद रूप सिंह नाम के व्यक्ति ने मसूरी थाने जाकर तहरीर थी. इतनी बड़ी रकम की लूट की खबर पाकर पुलिस फ़ौरन हरकत में आ गई. पुलिस ने नासिर, इमरान, उमर, मुनव्वर, गुलफाम, रिजवान और तौफीक नाम के सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी की और उनके पास से 26 लाख रुपये बरामद किये. पुलिस का कहना है कि तीन अभियुक्त अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी चल रही है.

गाज़ियाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक आकाश पटेल ने बताया कि सऊदी अरब से लाई गई यह रकम गाज़ियाबाद में नासिर नाम के शख्स की डिलीवर की जानी थी. नासिर के पास एक दस रुपये का नोट था. वह नोट उसे रूप सिंह को देना था. यह नोट हासिल करने के बाद रूप सिंह को वह रुपये नासिर को दे देने थे लेकिन नासिर तक पहुँचने से पहले ही 40 लाख रुपये की लूट हो गई.

पुलिस पड़ताल में जुटी है कि यह रकम 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लाई गई थी या फिर किसी आतंकी संगठन को देने के लिए. फिलहाल पुलिस उन तीन लुटेरों को पकड़ने में लगी है जिनके पास लूट के 14 लाख रुपये हैं.

यह भी पढ़ें : BJP नेत्री से रेप कर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर वसूले ढाई लाख

यह भी पढ़ें : अब भारत और नेपाल के बीच दौड़ेगी ट्रेन

यह भी पढ़ें : वाराणसी से हावड़ा के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

यह भी पढ़ें : मुझे मेरी बीवी से बचा लो साहब…

यह भी पढ़ें : रालोद-सपा गठबंधन : सीटों के बंटवारे पर अखिलेश से बात करने लखनऊ पहुंचे जयंत

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com