न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी के 40 IPS अफसरों को नये वर्ष की पूर्वसंध्या पर प्रमोशन का तोहफा मिला है। इन अफसरों को वैकेंसी के अनुसार पोस्टिंग दी जाएगी। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की बैठक में यह निर्णय लिए गए।
2006 बैच के आईपीएस अधिकारी जो डीआईजी बनेंगे, उनमें पांच जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं। अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुल्हरी, मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर, कानपुर के एसएसपी अनंत देव, सीतापुर के एसपी एलआर कुमार और पीलीभीत के एसपी अभिषेक दीक्षित को एसपी से डीआईजी के पद पर पदोन्नति मिलेगी।
इसी बैच के अन्य पुलिस अधिकारियों में पीएसी 11वीं बटालियन में तैनात कमांडेंट डॉ. मनोज कुमार, गोरखपुर में एसपी रेलवे पुष्पांजलि देवी, सीबीसीआईडी में एसपी अशोक कुमार पांडेय, एसपी इंटेलीजेंस गंगानाथ त्रिपाठी, एसपी पावर कॉर्पोरेशन साधना गोस्वामी, एसपी व्यापार कर शिव प्रसाद उपाध्याय और डीजीपी मुख्यालय पर तैनात सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी डीआईजी बन जाएंगे। इन अधिकारियों में पुष्पांजलि, अभिषेक दीक्षित और सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को उनके मूल काडर से प्रोफार्मा प्रमोशन आने के बाद इसका लाभ मिलेगा।
2002 बैच के आईपीएस अफसरों में डीआईजी प्रयागराज कवींद्र प्रताप सिंह, डीआईजी झांसी सुभाष सिंह बघेल और डीआईजी मिर्जापुर पीयूष श्रीवास्तव पहली जनवरी को आईजी के पद पर प्रोन्नत होंगे। इसके अलावा डीआईजी कानून व्यवस्था विजय भूषण, डीआईजी सीबीसीआईडी धर्मवीर, डीआईजी पीएसी सेक्टर अनिल कुमार राय, डीआईजी एटीसी सत्येंद्र कुमार सिंह और डीआईजी इंटेलीजेंस जेके शुक्ला प्रोन्नति पाकर आईजी बनेंगे।
इसके अलावा अनिल कुमार राय, विजय भूषण, कवींद्र प्रताप सिंह, सुभाष सिंह बघेल, सत्येंद्र कुमार सिंह, रतनकांत पांडेय, जितेंद्र कुमार शुक्ला और पीयूष श्रीवास्तव शामिल हैं।
मेरठ रेंज के आईजी आलोक कुमार सिंह, आईजी साइबर क्राइम अशोक कुमार सिंह, आईजी सिक्योरिटी रवि जोसेफ और आईजी पीएसी मध्य जोन राम कुमार अब एडीजी हो जाएंगे।
1988 बैच के एडीजी पावर कॉर्पोरेशन कमल सक्सेना, एडीजी ट्रैफिक विजय कुमार, एडीजी एटीसी बृज राज, एडीजी रूल्स एंड मैन्युअल चंद्र प्रकाश और एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री को प्रोन्नति मिलेगी। हालांकि इन अफसरों को प्रोन्नति 2020 में डीजी के पद पर होने वाली रिक्त पदों के सापेक्ष मिलेगी।