जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को अब तक दुनिया के 40 देश मान्यता दे चुके हैं. फ्रांस ने भी अब कोविशील्ड लगवाने वालों को अपने देश में आने की इजाजत दे दी है.
कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वाले भारतीय आस्ट्रिया, जर्मनी, ग्रीस और स्विट्जरलैंड की यात्रा पर भी जा सकते हैं. अब तक 40 देश कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को इंटरनेशनल ट्रेवल के लिए अधिकृत कर चुके हैं. भारत में स्वदेशी वैक्सीन कोविशील्ड लगवाने की शुरुआत 16 जनवरी को की थी. इस वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इण्डिया ने तैयार किया है.
यह भी पढ़ें : मानसिक रूप से अस्वस्थ लड़कियों से खुशियाँ बांटने पहुंची आशा वेलफेयर फाउंडेशन
यह भी पढ़ें : मामूली किसान की बेटियों ने रचा इतिहास, पाँचों बहनें बनीं प्रशासनिक अधिकारी
यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा में जींस-टीशर्ट पहनने पर लगी रोक
यह भी पढ़ें : मुनव्वर राना ने कहा अगर योगी फिर सीएम बने तो यूपी छोड़कर चला जाऊंगा
कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को जिन देशों ने अपने देश में आने की इजाज़त दी है उनमें आस्ट्रिया, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी, स्लोवेनिया, स्पेन, अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, बांग्लादेश, आयरलैंड, यूनान, बहरीन, भूटान, ब्राजील, बोत्स्वाना, कनाडा, मिस्र, घाना, इथोपिया, नेपाल, लेबनान, जमैका, हंगरी, नामीबिया, मालदीव, नाईजीरिया, श्रीलंका, सोमालिया, यूक्रेन, सूरीनाम, दक्षिण अफ्रीका, त्रिनिदाद, टोबैगो, सेशेल्स, एस्टोनिया, आइसलैंड, नीदरलैंड, बारबोडस, डोमिनिका, ग्रेनेडा, मोरक्को, सेंट लूसिया, बहामा, टोंगा, काबो वर्दे, अन्तिगुया और बारबुदा, कोटे डी आइवर, बोलीविया, सोलोमन इस्लैंड्स, सैंट कीट्स और सैंट विसेंट ने भारतीय वैक्सीन कोविशील्ड को मान्यता दे दी है.