Thursday - 31 October 2024 - 7:01 PM

Corona Update : देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 4 लाख 56 हजार 115 पर

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना संक्रमण के मामलें बढ़ते ही जा रहे है. जारी किये गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के मामलें साढ़े चार लाख के ऊपर पहुंच गए है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अब भारत में कुल मरीजों की संख्या 4 लाख 56 हजार 115 हो गई है, जिसमें 14 हजार 483 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीँ अब तक कोरोना से ढाई लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

पिछले एक हफ्ते से देश में कोरोना के मामलें करीब 15 हजार नए मामलें रोजाना सामने आ रहे हैं. इस वजह से पिछले चार दिनों में 60 हजार से ज्यादा मामलें सामने आये है. 19 जून को कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 95 हजार थी, जो चार दिन बाद यानी 23 जून को बढ़कर 4 लाख 56 हजार को पार कर गई है.

वहीं, इन चार दिनों में एक हजार पांच सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है. 19 जून तक करीब 13 हजार लोगों की मौत हुई थी, जो 23 जून को 14 हजार 483 पर पहुंच गई. यानी चार दिन में करीब 1500 लोगों ने जान गंवाई हैं.

दिल्ली में जारी हुई नई गाइडलाइंस

देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच हाल में कुछ नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. इनमें से निर्देश के अनुसार अब हर कोरोना पॉजिटिव मरीज को कम से कम एक बार सरकारी कोविड सेंटर में जाना होगा. उसकी बीमारी की स्थिति का अस्पताल में मूल्यांकन किया जाएगा.

ये भी पढ़े : एमपी : नगरीय निकाय चुनाव व्यवस्था में फिर बदलाव की तैयारी

ये भी पढ़े : कोरोना संकट के बीच भारत ने हज यात्रा को लेकर उठाया ये कदम

ये भी पढ़े : लालू की पार्टी में बड़ी बगावत, 5 विधायक JDU में शामिल

डॉक्टरों से परामर्श के बाद उसे होम आइसोलेशन में भेजा जाएगा. लेकिन इस निर्देश ने दिल्ली की सरकारी एंबुलेंस सेवा के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि ये काम लगभग असंभव है, क्योंकि एंबुलेंस की सुविधा बेहद कम है और मरीजों की संख्या काफी ज्यादा.

 

 

भारत चौथे स्थान पर

दुनिया में कोरोना के मामलें में भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है. पहले नंबर पर अमेरिका है, जहां कुल मामलों की संख्या 24 लाख से अधिक है जबकि एक लाख 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां कुल मामलों की संख्या 11 लाख से अधिक है और 52 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि तीसरे नंबर पर रूस है, जहां कुल मरीजों की संख्या 6 लाख के करीब है और अब तक 8359 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं दुनिया में पिछले कुछ दिनों से रोजाना डेढ़ लाख से अधिक मामलें सामने आ रहे हैं. इसमें खास बात ये है कि अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 50 लाख को पार कर गई है. जबकि पूरी दुनिया में एक्टिव केस की संख्या 38 लाख से अधिक है, जिसमें 57 हजार से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com