Tuesday - 29 October 2024 - 1:40 PM

PM मोदी के क्षेत्र में लगा 4 दिन का लॉकडाउन

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। दिन- प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी कोरोना का कहर जारी है।

जिसे देखते हुए व्यापारिक संगठनों के लॉकडाउन की मांग पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने आज वाराणसी में 4 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है।

ये भी पढ़े:ऑक्सीजन सप्लाई पर PM मोदी का बड़ा फैसला- खरीदे जाएंगे एक लाख कंटेनर्स

ये भी पढ़े: DRDO ने पूरा किया वादा, बनाया 500 बेड का कोविड अस्पताल

बता दें कि व्यापारिक संगठनों की मांग पर जिलाधिकारी ने 29 अप्रैल से 2 मई तक के लिए लॉकडाउन का निर्देश दिया है। जिसके तहत सभी दुकानें बन्द रहेंगी। वहीं जनता की सुविधा के लिए अनाज की दुकानें 12 बजे तक खुली रहेंगी।

इसके अलावा शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे। 29 और 30 अप्रैल को बंदी के दौरान दूध, सब्जी, ब्रेड, बेकरी, फल, भोजन सामग्री की दुकानों के अलावा अनाज और गल्ले की दुकानें दोपहर 12 तक खुलेंगी।

ये भी पढ़े:योगी सरकार ने गरीबों को दी राहत, किया बड़ा ऐलान

ये भी पढ़े: UP: कोरोना संक्रमण से 266 लोगों की मौत

जरूरी सामानों के अलावा मेडिकल स्टोर्स, निजी और सरकारी अस्पताल और क्लिनिक, ब्लड कलेक्शन सेंटर, लैब, ऐम्बुलेंस, हॉस्पिटल को दिए जाने वाले सामानों की आपूर्ति को प्रतिबंध से दूर रखा गया है। इन सब के अलावा सरकारी दफ्तर, आबकारी दुकानें, गैस एजंसी, पेट्रोल पंप, न्यूज पेपर को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। आवश्यक सेवाओं के अलावा सरकारी और निजी साधन, टैक्सी, ऑटो और ई- रिकशा को भी प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।

वाराणसी में बुधवार को कोरोना के कारण 10 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 1869 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि के बाद जिले में ऐक्टिव मरीजों की संख्या 17528 हो गई। जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ो के मुताबिक बुधवार 2187 मरीज स्वस्थ हुए है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com