लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अनिल सिंह (33 रन, तीन विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से ट्रिपल सेवन क्रिकेट क्लब ने तृतीय बी बी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एसजीपीजीआई को 83 रन हराकर पूरे अंक जुटाए।
पार्थ क्रिकेट स्टेडियम पर ट्रिपल सेवन क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 193 रन का स्कोर बनाया।
टीम से शिशिर पांडे ने 26 गेंदों में 7 चौके वा 1 छक्के से नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान अनिल सिंह 30 गेंदों में 4 चौके की सहायता से 33 रन जोड़े। एसजीपीजीआई क्लब से संचित रस्तोगी ने 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एसजीपीजीआई क्लब 18.1 ओवर में 110 रन ही बना सका। एसजीपीजीआई क्लब से स डॉक्टर रशीद शमीम ने 26 गेंदों में 2 चौके से सर्वाधिक 31 रन बनाए। ट्रिपल सेवन क्लब से अनिल सिंह ने 6 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। अतुल रंजन को दो विकेट मिले।