लखनऊ। लाइफ केयर क्लब ने तृतीय बीबी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एवेंजर्स रॉक्स क्लब को 6 विकेट से हराया। पार्थ क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को शुरू टूर्नामेंट में एवेंजर्स रॉक्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 98 रन ही बना सका।
टीम से प्रदीप शर्मा (30 रन, 22 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) ने सर्वाधिक रन बनाए जबकि अन्य बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सके। लाइफ केयर से कप्तान रोहित गुप्ता ने 30 रन देकर 3 और राजेश दुबे ने 5 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।जवाब में लाइफ केयर ने 10.4 ओवर मैं 4 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर मैच जीत लिया।
जीत में रोहित यादव ने 29 गेंद में 5 चौके व एक छक्के से 41 रन की आतिशी पारी खेली। इसके बाद अतुल सिंह ने 13 गेंद में 3 चौके व 2 छक्के से अविजित 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। एवेंजर्स रॉक्स से यश ने 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच लाइफ केयर के अतुल सिंह बने जिन्हें अनिल सिंह ने पुरस्कार दिया।