जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तर प्रदेश ने रोइंग में रजत पदक जीता। टिहरी में आयोजित रोइंग की स्पर्धा में पुरुष कॉक्सलेस पेयर में उत्तर प्रदेश के पुनीत कुमार व मो.आदिल की जोड़ी ने कड़ी चुनौती पेश की और 7:15.5 के समय के साथ चांदी अपने नाम की।
वहीं मामूली अंतर से आगे रहे मध्य प्रदेश के मनमोहन व भीम सिंह ने 7:11.4 के समय के साथ स्वर्णिम सफलता हासिल की। दूसरी ओर उत्तराखंड के जसवीर सिंह व हरिंदर सिंह को 7:24.2 के समय के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
वर्तमान में देवरिया में खेल कोटे से युवा कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात लक्ष्मण अवार्डी पुनीत कुमार एशियन गेम्स 2023 में रजत व कांस्य पदक विजेता है। वही उत्तर प्रदेश के उभरते हुए सितारे गाजीपुर निवासी मो.आदिल ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में पदक अपने नाम किया है।
उत्तर प्रदेश की इस पदक विजेता जोड़ी को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बधाई देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय खेल में अब तक 6 स्वर्ण, 6 रजत व 6 कांस्य पदक सहित कुल 18 पदक के साथ तालिका में 11वें स्थान पर पहुंच गया है।
उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने पुनीत व आदिल की जोड़ी के रजत पदक जीतने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डा.दिनेश शर्मा (सांसद), चेयरमैन रेणुका मिश्रा (आईपीएस), अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह (एमएलए), संरक्षक पवन सिंह चौहान (एमएलसी) व डॉ. आरपी सिंह (सेवानिवृत्त आईपीएस), चयन समिति के चेयरमैन आदित्य मिश्रा (आईपीएस), आईपीएस राजीव त्रिवेदी, गोपाल गुप्ता (सेवानिवृत्त आईपीएस), आईपीएस बिनोद कुमार सिंह ने भी बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।