प्रमुख संवाददाता
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि तबलीगी जमात के लोगों के भ्रमण की वजह से देश भर में कोरोना के मरीज़ फैले हैं। इन सभी लोगों को तलाश कर क्वारंटाइन करने का काम चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि हालात के मद्देनज़र देश भर में धार्मिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए जाने चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवायजरी भी जारी की है। रेलवे के कोचेज़ के ज़रिये 80 हज़ार बेड तैयार किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 386 नए केस सामने आये हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी है। उन्होंने बताया कि अब तक 38 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के सम्बन्ध में एक नयी मेल आईडी तैयार की गई है ताकि लोगों की जिज्ञासाओं को शांत किया जा सके। उन्होंने बताया कि लोगों तक खानपान की सुविधाओं की कमी न हो इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विशेष उड़ानें शुरू की हैं। इन उड़ानों को लाइफ लाइन नाम दिया गया है। देश में अब तक 47 हज़ार से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं।