लखनऊ। गोवा में हाल ही में संपन्न 37वें राष्ट्रीय खेल में बुलंदशहर के प्रवीण पाठक ने योगासन खेल में आर्टिस्टिक सिंगल में रजत पदक जीता। यह राष्ट्रीय खेल में योगासन में उत्तर प्रदेश का पहला पदक है।
इस उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनंदेश्वर पाण्डेय ने प्रवीण पाठक को बधाई देते हुए दिया कि वह योगासन के लिए उत्तर प्रदेश में खेलो इंडिया केंद्र की शुरुआत कराने की कोशिश करेंगे ताकि योगासन में उत्तर प्रदेश के पदकों की संभावना को बढ़ाया जा सके।
उत्तर प्रदेश योगासन खेल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य यश पाराशर ने बताया कि बुलंदशहर के गांव रसूलगढ़ के निवासी प्रवीण पाठक ने हाल ही में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में तीसरा स्थान हासिल किया था। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए टीम कोच मालविका बाजपेयी की भी सराहना की।
एसोसिएशन महासचिव रोहित कौशिक ने बताया कि गोवा के पणजी में 5 से 9 नवंबर तक हुए योगासन के मुकाबलों में प्रवीण पाठक के पदक के अलावा उत्तर प्रदेश के आकाश, सिमरन और सारिका ने पांचवा स्थान हासिल किया।
वहीं प्रवीण ने कहा कि राष्ट्रीय खेल में मिली इस सफलता से मेरा हौसला बढ़ा है और मैं आगे और कड़ी मेहनत करुंगा ताकि पदक जीतकर देश व प्रदेश का और भी नाम रोशन करता रहूं।