जुबिली स्पेशल डेस्क
तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन की घातक गेंदबाजी के बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है।
तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन की चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाये और इसके बाद सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन गेंदों पर दो रन पर दो विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम रोल निभाया।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन का मामूली स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम भी 20 ओवर में छह विकेट पर 163 रन बना सकी।
इसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में जा पहुंचा। फर्ग्युसन की घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद टिक नहीं सकी और सिर्फ दो ही रन बना पायी। सुपर ओवर में कोलकाता ने चार गेंदों में तीन बनाकर मैच जीत लिया। यह इस आईपीएल का तीसरा सुपर ओवर था।
सुपर ओवर में क्या-क्या हुआ
- हैदराबाद- 2 विकेट पर 2 रन
- बल्लेबाज- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो
- गेंदबाज: लोकी फर्ग्यूसन
- पहली गेंद : डेविड वॉर्नर, आउट (बोल्ड)
- दूसरी गेंद: अब्दुल समद, दो रन
- तीसरी गेंद : अब्दुल समद, आउट (बोल्ड)
- कोलकाता- 3/0 रन
- बल्लेबाज- इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक
- गेंदबाज: राशिद खान
इससे पहले कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल , कप्तान इयोन मोर्गन और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के बल पर केकेआर ने किसी तरह से 163 रन बनाने में कामयाब हो सकी।
कोलकाता की ओर से शुभमन ने 37 गेंदों में पांच चौके के सहारे सर्वाधिक 36 रन बनाए जबकि मोर्गन ने अंत के ओवरों में कार्तिक के साथ मिलकर पारी को धार देने की कोशिश की।
कोलकाता ने अंत के पांच ओवर में 57 रन जोड़े। मोर्गन ने 23 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के सहारे 34 और कार्तिक ने 14 गेंदों में दो चौकों औऱ दो छक्कों से सजी अपनी पारी में नाबाद 29 रन बनाए।
मोर्गन और कार्तिक के बीच छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत कोलकाता लडऩे लायक स्कोर तक पहुंच सका। मोर्गन कोलकाता की पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए।
कोलकाता के इस जीत से नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ 10 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है जबकि हैदराबाद की टीम नौ मुकाबलों में छह हार, तीन जीत के साथ छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर मौजूद है।