- 11 प्रदेशों की टीमों से भाग लेंगे 95 खिलाड़ी
लखनऊ। 11 राज्यों के डाक परिमंडलों की टीमों के 95 खिलाड़ी 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली 35वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दम-खम दिखाने उतरेंगे।
उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के मुकाबले भारतीय खेल प्राधिकरण, नेताजी सुभाष क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में आयोजित किए जाएंगे।
यह जानकारी प्रेस और पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन एवं वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने एक प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंनें बताया कि प्रतियोगिता में ‘फ्री-स्टाइल’ एवं ‘ग्रीको-रोमन’ के विभिन्न भार वर्गो में मुकाबले होंगे। इस प्रतियोगिता में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब और राजस्थान परिमंडल की टीमें शामिल होंगीं।
इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतियोगिता का लोगो एवं टीज़र भी जारी किया। इस टूर्नामेंट के कुशल प्रबंधन के लिए सभी पोस्टमास्टर जनरल और महाप्रबंधक (वित्त) की अध्यक्षता में 8 कमेटियां बनाई गई हैं।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने यह भी बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन यूपी. के चीफ पोस्टमास्टर जनरल एवं उत्तर प्रदेश पोस्टल स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष बा. सेल्वकुमार 10 अक्टूबर को सुबह 9 बजे करेंगे।
इसके साथ ही 11 अक्टूबर को शाम सांस्कृतिक संध्या होगी। वहीं प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले 12 अक्टूबर को होंगे और उसी दिन शाम को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।