लखनऊ। पिछली विजेता राउंडग्लास हॉकी अकादमी व उपविजेता यूपी ग्रेस सहित देश की उम्दा 16 टीमें 35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14) प्राइज़मनी हॉकी टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेगी।
केडी सिंह बाबू सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट के मुकाबले 11 से 20 फरवरी तक गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इस बारे में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए ओलंपियन सैयद अली और सुजीत कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप की विजेता टीम को 1.50 लाख रुपए, उपविजेता टीम को एक लाख रुपए एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी टीमों को चार पूल में बांटा जाएगा। प्रत्येक पूल में चार टीमें है जो तीन-तीन मैच खेलेगी। प्रत्येक पूल की शीर्ष दो टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी। क्वार्टर फाइनल 17 फरवरी, सेमीफाइनल 19 फरवरी और फाइनल 20 फरवरी को होंगे।
इस टूर्नामेंट की सह-प्रायोजन पीएन इंटरनेशनल (करम ग्रुप, लखनऊ) कर रही है। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 11 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे मुख्य अतिथि ओलंपियन व अर्जुन अवार्डी एमपी सिंह करेंगे।
टूर्नामेंट के लिए चयनित यूपी ग्रेस और यूपी करम की टीम इस प्रकार हैं:-
यूपी ग्रेस: आदित्य गुप्ता, रितिक पाल, आशीष राजभर, निर्मल पाण्डेय, विनायक, मो. दाउद, राज मौर्या, प्रशांत कुमार, पुनीत पाल, मो. अनस अंसारी, हबु हुजैफा, मो.रियाज, नैतिक यादव , जानसन पाल, मो. शाहिद, शिवांशु शुक्ला।
यूपी करम: तय्यब खान, रोशन कनौजिया, प्रांजल पाल, पृथ्वी राज, वरुण रावत, करण कुमार, लकी कुमार, अमनदीप, ताहिर खान, यशवंत कनौजिया, देवांश चौरसिया, मो. आवेश, कृष सिंह, राज बेन वंशी, अकमल हुसैन, अबु बकर।
प्रतिभागी टीमें
यूपी ग्रेस, राजस्थान हॉकी एसोसिएशन, एमएमएस स्पोर्ट्स अकादमी (हरियाणा), भेल (हैदराबाद), ग्रासरूट हॉकी अकादमी (कोलकाता), रॉयल हॉकी अकादमी (पंजाब), जेएआई हॉकी अकादमी (तमिलनाडु), नेवल टाटा हॉकी अकादमी (भुवनेश्वर), टाटा स्टील (जमशेदपुर), राउंडग्लास हॉकी अकादमी (मोहाली), टीडब्ल्यूसी मणिपुर, यूपी करम, रितु रानी हॉकी अकादमी (पंजाब), गुरु नानक हॉकी अकादमी (दिल्ली), फ्लिकर्स ब्रदर्स (हरियाणा) और मनमोहन सिंह स्पोर्ट्स अकादमी (हरियाणा)।