जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण कम होना का नाम नहीं ले रहा है। लोगों की जान लगातार कोरोना से जा रही है। हालात बेहद ख़राब हो चुके है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 35614 नए मामले सामने आये हैं।
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को कहा कि इलाज के बाद 25,633 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। इस समय राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,97,616 है और अब तक 11165 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 2,29,578 सैंपल की जांच की गई।
ये भी पढ़े:CM योगी का मीडिया को पत्र, अफवाहों व भ्रम को रोकने की अपील
ये भी पढ़े:देश में कोरोना के करीब 3.50 लाख नए केस, 2767 मरीजों की मौत
बता दे कि देश में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम तो ये है कि लगातार चौथे दिन 3 लाख से ज्यादा नए केस सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं 2761 लोगों की जिंदगी ख़त्म हो गई है।
हालांकि 2.15 लाख मरीज ठीक भी होकर अपने घर लौट चुके हैं। देश में कोरोना के मामले एकाएक रफ़्तार पकड़ ली है। कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है।
योगी सरकार उठाएगी कोविड मरीज के इलाज का खर्च
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाते हुए कहा है कि कोई भी निजी अथवा सरकारी अस्पताल किसी भी कोविड मरीज के उपचार से इनकार नहीं कर सकता।
नियमानुसार सरकार इनके उपचार का खर्च वहन करेगी, लेकिन मरीज को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आए लोगों को समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डीआरडीओ के सहयोग से लखनऊ और वाराणसी में स्थापित कराए जा रहा सर्वसुविधायुक्त कोविड हॉस्पिटल अति शीघ्र क्रियाशील हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग सम्बंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर डीआरडीओ को सभी आवश्यक संसाधन मुहैया कराए। इन अस्पतालों के संचालन से प्रदेश के चिकित्सा संसाधन और सुदृढ़ होंगे।