- मणिपुर में सेना, CRPF और CAPF के 35000 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं
- मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले की जांच करेगी CBI
- राज्य से बाहर होगा ट्रायल : सूत्र
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला लगातार सुर्खियों में है। इस मामले को लेकर विपक्ष लगाातर मोदी सरकार पर निशाना बना रहा है।
इसके आलावा विपक्ष चाहता है पीएम मोदी इस पूरे मामले पर संसद में बयान दे। इस बीच मणिपुर से एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
दरअसल इस बीच सरकार ने घटना की सीबीआई जांच का आदेश दिया है. साथ ही जानकारी के अनुसार इस मामले के ट्रायल राज्य से बाहर होंगे। इसके आलावा एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि जिस मोबाइल फोन से यह वीडियो बनाया गया था उसे अब सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया और जांच में और तेजी ला दी है।
अब इस फोन से यह घृणित वीडियो लीक किया गया था, उसकी जांच की जा रही है और क्या-क्या हुआ इसकी जांच की जा रही है।