स्पेशल डेस्क
देश में इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में पूरे देश में लॉकडाउन लगा है। इतना ही नहीं सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को तरीका बता रही है।
इसी के तहत सरकार और विशेषज्ञों ने लोगों से साफ-सफाई के साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए कहा है लेकिन यही सैनिटाइजर एक शख्स की मौत का कारण बन गया है। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन में इस शख्स को शराब नहीं मिल रही थी तो उसने सैनिटाइजर को पी लिया।
इस वजह से इस शख्स की मौत हो गई है। पूरा मामला कोयंबटूर का बताया जा रहा है। दरअसल यहां पर 35 साल के एक आदमी को शराब की बुरी लत थी। मरने वाला शख्स एक एजेंसी में गैस डिलिवरी ब्वॉय के तौर काम करता था।
इस दौरान उसे एजेंसी ने कोरोना वायरस से बचने के लिए सैनिटाइजर दिया था लेकिन उसने पूरे सैनिटाइजर को ही गटक लिया है। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में इस शख्स को उसकी पत्नी ने फौरन अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक देर हो गई और उसकी मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।