Friday - 1 November 2024 - 3:24 AM

35 सेकंड का Video : ब्रिज पर सेल्फी लेते लोग और 13वें सेकंड में सब कुछ ख़त्म !

जुबिली स्पेशल डेस्क

गुजरात से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर मोरबी इलाके में माच्छू नदी में संडे को एक केबल पुल गिर गया। इसका नतीजा ये हुआ कि जब पुल गिरा उस समय उस पर करीब 500 लोग सवार थे।

स्थानीय मीडिया की माने तो तीन पहले ही इस पुल को खेाला गया था लेकिन संडे को ये हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर छठ पर पर्व मनाया जा रहा था तभी ये हादसा हुआ है ।

सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि लोग ब्रिज पर सेल्फी लेते और मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं लेकिन इसके बाद अचानक से लोग नदी में समा जाते हैं। 35 सेकंड का ये वीडियो पूरी तरह से मौत का वीडियो है।पुल पर काफी भीड़ नजर आ रही है। ब्रिज काफी सकरा है. अचानक से ब्रिज टूटने पर सैकड़ों लोग इसमें गिर जाते हैं। इस तरह से 13 सेकंड में सबकुछ खत्म हो जाता है।

 

https://twitter.com/ysathishreddy/status/1586962926367559680?s=20&t=S9PdDF7zhwn5-TB_mVUx5w

 

 

गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत की खबर है। इसका बचाव कार्य पिछले 5 घंटे से चल रहा है और अब भी जारी है। रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई है। स्थानीय मीडिया की माने तो 177 लोगों को अब तक रेस्क्यू किया गया है।

वहीं इस पूरे हादसे के बाद कंपनी पर कड़ा एक्शन लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रिज का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।

जांच के लिए कमेटी बना दी गई है. कंपनी पर 304, 308 और 114 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है। फिलहाल, सवाल उठ रहा है कि 7 महीनें पहले रिनोवेशन के लिए बंद हुए पुल को बगैर फिटनेस सर्टिफिकेट के क्यों खोला गया? हालांकि, खबर है कि कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज कर की गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com