जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश रणजी टीम के ट्रायल के लिए लखनऊ से 35 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सचिव केएम खान ने मंगलवार की इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सभी खिलाडिय़ों को तीन सितम्बर को कानपुर के कमला क्लब में सुबह आठ बजे रिपोर्ट करना है।
उत्तर प्रदेश रणजी टीम के होने वाले इस ट्रालय में लखनऊ के कई उभरते हुए सितारे शामिल है। लगातार बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को मौका दिया गया है।