न्यूज़ डेस्क
सऊदी अरब के पश्चिमी इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 35 विदेशी नागरिकों की मौत हो गयी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कई अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि स्थानीय पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
35 foreigners dead as bus crashes with excavator in Saudi Arabia, reports AFP quoting state media pic.twitter.com/GovAtj4mR0
— ANI (@ANI) October 17, 2019
स्थानीय प्रेस एजेंसी ने एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीते दिन एक खुदाई करने वाली मशीन से बस की टक्कर से सऊदी अरब में 35 तीर्थयात्री मारे गए। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा मदीना से 170 किलोमीटर दूर हिजरा रोड पर अल-अखल गांव के पास हुआ।
करीब 39 यात्रियों को लेकर जा रही निजी चार्टर्ड बस एक लोडर से टकरा गई। घायलों को अल-हमना अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। बस में जो लोग सवार थे, वे एशियन और अरब मूल के थे।
घटना से निपटने के लिए सऊदी रेड क्रिसेंट अथॉरिटी और अन्य आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर थीं। स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा टक्कर की जांच जारी है।