जुबिली न्यूज डेस्क
गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। उधर, दूसरे चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। ऐसे में आज भी कई जिलों में दिग्गज नेताओं की चुनावी रैलियां होनी हैं।
जिला वोटिंग
तापी 46.35%
डांग 46.22%
वलसाड 38.08%
सुरेंद्रनगर 34.18%
नवसारी 39.20%
नर्मदा 46.13%
मोरबी 38.61%
गिर सोमनाथ 35.99%
राजकोट 32.88%
कच्छ 33.44%
जूनागढ़ 32.96%
सूरत 33.10%
जामनगर 30.34%
पोरबंदर 30.20%
अमरेली 32.01%
भरूच 35.98%
भावनगर 32.74%
बटोड 30.26%
द्वारका 33.99%
AAP ने लगाए धीमी वोटिंग के आरोप
आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया ने कहा कि कतारगाम में जानबूझकर स्लो वोटिंग कराई जा रही है। इटालिया ने कहा कि पूरे प्रदेश मे ओसत 3.5% मतदान हुआ है, लेकिन कतारगाम मे सिर्फ 1.41 प्रतिशत ही हो पाया है।
ये भी पढ़ें-आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट पूरा, आरोपी ने ज्यादातर सवालों के दिए जवाब