जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33,750 नए मामले मिले हैं।
यह लगातार छठा दिन है, जब कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। सबसे चिंता की बात यह है कि नए मामलों का आंकड़ा रिकवर होने वाले लोगों के मुकाबले तीन गुना अधिक है।
बीते 24 घंटे में सिर्फ 10,846 लोग ही रिकवर हुए हैं, जबकि 123 लोगों की मौत हो गई है। नए मामलों के मुकाबले रिकवरी बेहद कम होने के चलते सक्रिय मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें : ‘किसानों के मुद्दे पर पीएम से मिला तो 5 मिनट में ही उनसे मेरी लड़ाई हो गई, वह अहंकार में थे’
यह भी पढ़ें : कोरोना : ICU बेड के लिए मिले कोविड फंड का राज्यों ने केवल 20% ही किया खर्च
यह भी पढ़ें : लिफ्ट में चार दिन तक फंसी रही महिला मरीज़ जब दरवाज़ा खुला तो…
यह भी पढ़ें : लापरवाह ड्राइवर को अदालत ने सुनाई 190 साल की सज़ा
पूरे देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए फिर 1,45,582 हो गया है। वहीं अब तक देश में कोरोना के चलते 4,81,893 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
वहीं देश में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के कुल मामले 1700 हो गए हैं। ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 510 मामले महाराष्ट्र में हैं।
पहले के मुकाबले कमजोर रहेगी तीसरी लहर : एक्सपर्ट
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फिलहाल राहत की खबर यह है कि कोरोना संक्रमण के चलते डेथ रेट कम है और बहुत अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है।
इसके अलावा सक्रिय मामले अब तक देश भर में मिले कुल मामलों के मुकाबले 0.42 फीसदी ही हैं। लेकिन वीकली पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ते हुए 1.68 फीसदी और डेली रेट 3.84 फीसदी हो गया है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार
यह भी पढ़ें : VIDEO : जब PM मोदी खुद करने लगे जिम में वर्कआउट
बीते एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में तीन गुना तक का इजाफा हुआ है, जो सरकारों के अलावा आम लोगों की भी चिंता को बढ़ाने वाला है। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन के चलते अब आने वाली तीसरी लहर पहले की तरह घातक नहीं होगी।