जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 33 ट्रेनी आईएएस कोरोना संक्रमित मिले हैं. अकादमी के निदेशक डॉ. संजीव चोपड़ा ने खुद इस बात की जानकारी दी. इस खबर के फैलते ही बवाल मच गया है।
33 ट्रेनी आईएएस के कोरोना संक्रमित होने की खबर से हड़कम्प की स्थिति है. अकादमी के हास्टल, मेस और प्रशासनिक कार्यालय को सैनेटाइज़ करने का काम तेज़ी से चल रहा है. संस्थान को अगले दो दिनों के लिए सील करते हुए संक्रमित अधिकारियों को क्वारंटीन कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : डब्ल्यूएचओ ने खारिज की कोरोना वैक्सीन रेमडेसिविर
यह भी पढ़ें : यह आईएएस टापर पहुँची फैमिली कोर्ट और जज से कहा…
यह भी पढ़ें : वायु प्रदूषण की वजह से सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ी, डाक्टरों ने दी यह सलाह
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 512 नए मामले सामने आये. इनमें से पांच मरीजों की मौत हो गई. उत्तराखंड में अब तक 70 हज़ार 205 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 1138 मरीजों की जान भी जा चुकी है.