प्रमुख संवाददाता
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 की बैठक कर 10 से अधिक मरीज़ वाले जिलों में लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में टेस्टिंग लैब की क्षमता को तेज़ी से बढ़ाने को भी कहा है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्य में 10 नये जिले कोरोना से मुक्त हुए हैं। 22 जिले पहले ही कोरोना से मुक्त हो चुके थे। इस तरह से अब तक उत्तर प्रदेश में 32 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
कोरोना से मुक्त होने वाले 10 नये जिलों में प्रयागराज, कौशाम्बी, हरदोई, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर, महाराजगंज, हाथरस और बाराबंकी का नाम शामिल है।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1412 हो चुकी है। कोरोना अब तक सूबे के 53 जिलों में अपने पाँव पसार चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य के मेरठ और इटावा में कोरोना को लेकर पूल टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। प्रयागराज और झांसी में भी जल्दी ही पूल टेस्टिंग शुरू हो जायेगी।
उन्होंने बताया कि लखनऊ में पत्रकारों की कोरोना जांच का काम शुरू हो गया है। अब तक 72 पत्रकारों के कोरोना नमूने लिए जा चुके हैं। इन नमूनों को जांच के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भेजा गया है।