जुबिली न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद अब पंजाब में अपना वादा पूरा करने जा रही है। जी हां, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने मुफ्त बिजली का वादा पूरा कर दिया है।
पंजाब के लोगों को 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। शनिवार को सरकार ने इस बात की जानकारी दी है।
हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था वह पंजाब के लोगों को खुशखबरी देने जा रहे हैं। 117 में से 92 सीटें जीतकर सत्ता बनाने वाली आप सरकार को एक महीना पूरा हो गया है।
यह भी पढ़ें : इस देश में भूख से मर सकते हैं लाखों लोग
यह भी पढ़ें : ‘बुलडोजर न्याय’ पर बोले गहलोत, कहा- बिना जांच PM को भी किसी का घर गिराने…
यह भी पढ़ें : NDA के साथी मांझी ने भगवान राम के बारे में कही ये बड़ी बात
जालंधर में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भगवंत मान ने कहा था, ’16 फरवरी को हम पंजाब के लोगों को बड़ी खुशखबरी देंगे।’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री मान ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। उन्होंने जानकारी दी कि दोनों नेताओं के बीच 300 यूनिट मुफ्त बिजली के मुद्दे पर चर्चा हुई थी।
खास बात यह है कि पंजाब में चुनाव अभियान के दौरान 300 यूनिट मुफ्त बिजली आप के सबसे बड़े वादों में से एक था। इससे पहले सरकार ने घर-घर राशन पहुंचाने की योजना का भी शुभारंभ किया था।
यह भी पढ़ें : आप के डर से सीएम जयराम ने ये बड़ा ऐलान किया ?
यह भी पढ़ें : काशी और मथुरा विवाद के नाम रहा यह शुक्रवार
यह भी पढ़ें : बीजेपी तलाश रही है वो ऊर्जावान चेहरे जो 2024 के मिशन को अभेद्य बना सकें
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को बने एक महीना हो गया है। इस दौरान भगवंत मान सरकार ने अखबार में विज्ञापन छापकर जानकारी दी है कि सरकार ने इस दौरान क्या-क्या किया।
विज्ञापन में बताया गया है कि 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली के अलावा राशन की घरों तक डिलीवरी की घोषणा और 25,000 नई सरकारी नौकरियों का ऐलान किया गया है।
पंजाब सरकार का वादा है कि वो 35,000 ठेका आधारित कर्मियों को नियमित करेगी।