न्यूज़ डेस्क
ब्राज़ील में एक डैकती की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह अब तक के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी डकैती की घटना है। ब्राजील के साओ पोलो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आठ बंदूकधारियों ने तीन मिनट से कम समय में करीब मिलियन डॉलर का सोना चुरा लिया। जब तक पुलिस एयरपोर्ट पर पहुंचती तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।
एयरपोर्ट प्रेस ऑफिस ने एक ईमेल के जरिए बताया कि सोना न्यूयॉर्क से ज्यूरिख ले जाया जा रहा था। सोना करीब 720 किलोग्राम था इसकी कीमत करीब 30 मिलियन डॉलर थी। हालाँकि पुलिस ने बताया अपराधियों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। इसमें अपराधी नकाब पहने और कार्गो टर्मिनल के कर्मचारियों को ऑर्डर देते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस चीफ जोओ कार्लोस मिगेल हुएब ने बताया कि इस घटना को पूरी तह संगठित गैंग द्वारा प्लान करके अंजाम दिया गया। उनके इस अंदांज से लगता है कि यह निश्चित रूप से उनकी पहली डकैती नहीं थी। पुलिस इस मामले में एयरपोर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
इससे पहले ब्राजील में इस तरह सबसे बड़ी डकैती 2005 में हुई थी, जब चोरों ने एक बैंक में डाका डालकर करीब 67 मिलियन डॉलर के बराबर की रकम चोरी कर ली थी।