स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार शासन स्तर पर बदलाव करती नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश शासन ने शुक्रवार को 30 आईएएस अफसर के तबादले कर डाले हैं। इस तबदले में सबसे बड़ी बात यह है कि सूबे के मुखिया योगी ने अपने सचिव मनीष चौहान को हटा दिया है। इसके साथ उन्हें अब गन्ना आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। उधर बनारस में राहुल पांडेय को विकास प्राधिकरण के पद पर नियुक्त किया है।
देखें पूरी लिस्ट यहां पर
- संजय सिंह यादव- विशेष सचिव नगर विकास
- सुशील मौर्य – विशेष सचिव भाषा
- मासूम अली सरवर- एपीसी शाखा
- आकाश दीप- विशेष सचिव वित्त
- नितिन गौर- जाइंट मजिस्ट्रेट मथुरा
- जगदीश प्रसाद- एमडी सिडको
- गौरव दयाल- एमडी उद्योग
- मनीष चौहान- गन्ना आयुक्त
- विकास गोठलवाल- सचिव नगर विकास
- देवेंद्र पांडे- वीसी उन्नाव प्राधिकरण
- ईशा दुहन- सीडीओ मेरठ
- जे रीभा- सीडीओ आगरा
- शिवाकान्त द्विवेदी- एमडी पीसीएफ़
- अब्दुल समद- विशेष सचिव उच्च शिक्षा
- राहुल पांडेय- वीसी वाराणसी प्राधिकरण
- कृतिका ज्योत्सना- सीईओ भदोही प्राधिकरण
- शशि भूषण लाल सुशील- सचिव मानवाधिकार
- विजय किरण आनंद- निदेशक सर्व शिक्षा अभियान
- राम केवल- विशेष सचिव सामान्य प्रशासन