जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायल और हमास के बीच की लड़ाई अब आर-पार की स्थिति में पहुंचती नजर आ रही है। दरअसल इन दोनों के बीच चल रहे तनाव और जंग से पूरी दुनिया परं डर और खतरा मंडरा रहा है।
अभी तक इजरायल को अमेरिका के साथ-साथ फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी जैसे ताकतवर देश उसके साथ खड़े नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ गाजा को अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है।
गाजा के पक्ष में ईरान और रूस जैसे देश लामबंद होने लगे हैं। इस वजह से ये लड़ाई अब और भी खतरनाक होती हुई नजर आ रही है। वहीं इजरायल ने अब ये तय कर लिया है कि वह हमास को इस बार पूरी तरह से खत्म कर देगा।उधर एक एक दुखद खबर आ रही है।
हमास-इजरायल जंग में भारतीय मूल की 3 महिलाओं की मौत की खबर है बताया जा रहा कि इसमें दो सुरक्षा बलों की दो हिस्सा थीं।
बीबीसी के मुताबिक, इजरायली सरकार ने हमास के हमलों में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ाकर 1,400 से ज्यादा कर दी है। वहीं, गाजा में हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार (15 अक्टूबर) को कहा कि इलाके में इजरायल के बमबारी में 2,450 लोग मारे गए हैं।
बता दे कि इजरायल उत्तरी गाजा पर कब्जा करना चाहता है क्योंकि उत्तरी इलाके में हमास का सेंटर है और वहां पर उसका खात्मा करना चाहता है। हालांकि ये आसान नहीं है क्योंकि वहां पर अब भी दस लाख लोग अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। इस वजह से इजरायल लिए बड़ी चुनौती है। फिलिस्तीन के आम लोगों में मौत का डर देखने को मिल रहा है। एक हफ्ते में 1300 लोगों की मौत की खबर है जबकि हमास के 1900 लड़ाकों की मौत हुई हैै।