जुबिली न्यूज डेस्क
जम्मू और कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है. एक बार फिर से आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. जम्मू के सिधरा इलाके में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. ये तीनों आतंकवादी कश्मीर की ओर से ट्रक पर सवार होकर आ रहे थे, तभी पुलिस की जांच के दौरान उन्होंने फायरिंग कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गया. हालांकि, ट्रक का ड्राइवर भागने में सफल रहा और एनकाउंटर के बाद सेना जेसीबी से ट्रक को तोड़ रही है.
आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक सिधरा इलाके में बुधवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. आतंकवादी एक ट्रक में आए थे, जिसे पुल के पास रोका गया और इसके बाद ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सेना के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की और इस मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए, मगर ट्रक का ड्राइवर भागने में सफल रहा. जेसीबी से ट्रक को तोड़ा जा रहा है. इसके बाद सर्च ऑपरेशन किया जाएगा और फिर ये मालूम होगा कि ट्रक में और क्या हो सकता है.
ये भी पढ़ें-2023 में ऐसा है Team India का शेड्यूल
आतंकवादी भारी हथियारों से लैस
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू हुई और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया था. आतंकवादियों को तवी पुल के पास उस समय रोका गया था, जब वे एक ट्रक से कश्मीर जा रहे थे. एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसमें आतंकी मौजूद थे और उन्होंने फायरिंग कर दी. ये आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे.