न्यूज़ डेस्क।
वर्ष 2019-20 में पैरामेडिकल संवर्ग के स्थानान्तरण में नियमों की अवहेलना और भ्रष्टाचार की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए महानिदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
इस समिति की अध्यक्षता विशेष सचुव रमेश कुमार त्रिपाठी करेंगे। साथ ही उप सचिव प्राणेश चन्द्र शुक्ल और अनु सचिव जेएस यादव को समिति का सदस्य बनाया गया है।
जांच समिति को अपनी जांच चार दिनों में पूरी करके प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के समक्ष प्रस्तुत करनी है।
बता दें कि सचिव स्वास्थ्य ने पैरामेडिकल कर्मचारियों के लिये सत्र 2017-18 से 2021-22 तक के लिए स्थानांतरण नीति जारी की थी। जारी विभागीय स्थानान्तरण नीति में एक जनपद में 7 साल और एक मंडल में 10 साल कार्य कर चुके कर्मचारियों को स्थानांतरित करने के निर्देश जारी किए गए थे।
लेकिन लम्बे समय से शिकायते मिल रही थी कि कर्मचारियों के स्थानान्तरण में स्थानान्तरण नीति के नियमों का पालन नहीं हुआ है। इसी को लेकर जांच के लिए समिति गठित की गई है।