घर में आर्थिक तंगी से परेशान इंजीनियर ने पत्नी और तीन बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी, उसके बाद फैमिली के व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो डाली कर कहा कि वह भी आत्महत्या करने जा रहा है।
दरअसल, गाजियाबाद इंदिरापुरम के ज्ञानखंड में इंजीनियर ने पत्नी और तीन बच्चों की गला रेतकर हत्या कर रात करीब तीन बजे घर से भाग गया। ज्ञानखंड चार के एसएस-175 बी में सुमित कुमार पत्नी अंशूबाला और बच्चों प्रथिमेष, आकृति और आरव के साथ रहते थे। बेटी आकृति और बेटा आरव दोनों जुड़वां थे।
प्रतिनेश रिवेरा पब्लिक स्कूल में पहली कक्षा का छात्र था। अंशूबाला एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। सुमित बंगलूरू स्थित अमेरिका की एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर था।
क्या थी वजह:-
इंजीनियर सुमित कुमार की जनवरी में नौकरी छूट गई जिस वजह से परिवार में आर्थिक तंगी से कलह रहने लगा । शनिवार रात उन्होंने पत्नी और तीनों बच्चों की हत्या कर दी।
उसके बाद रात करीब तीन बजे बैग लेकर चला गया। सुमित ने रविवार शाम परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो डाला और उसमें कहा कि मैं भी आत्महत्या करने जा रहा हूं। इसके बाद उनके परिवार के लोगों ने बहू पक्ष के लोगों को जानकारी दी और सुमित के घर पहुंचे। घर के मेन गेट पर ताला लगा था।
वीडियो देखने के बाद घर वालों ने सूचना पुलिस को दी, उसके बाद पुलिस मौके पर पंहुच कर फ्लैट का गेट तोड़ा और अंदर गए तो देखा कि फर्श व बेड पर खून के निशान थे। ड्राइंग रूम में खून से लथपथ प्रथिमेष का शव पड़ा था। अंशूबाला का शव बेडरूम में जमीन पर पड़ा था। दोनों जुड़वा बच्चों के शव बेड पर थे।
क्या पत्नी ने ही की रोहित शेखर की हत्या
तीनों बच्चों और पत्नी के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। हत्या में प्रयुक्त बड़ा चाकू भी मिला है। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि परिवार मूलरूप से जमशेदपुर का था। प्रथम दृष्टया यह आर्थिक तंगी में उठाया गया कदम लग रहा है। व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजे गए वीडियो की जांच की जा रही है। इंजीनियर गायब है।