जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को गोमती नदी में डूब कर तीन बच्चों की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बताया कि रामनगर इमलिया चौकी स्टेट मालह गांव निवासी मंसद (13),अब्दुल्ला (15) और गोसांईगज के अंगनाकोल निवासी मुस्लिम (10) नदी में नहाने के लिये गये थे।
इसी दौरान तीनो बच्चे नदी के बीच धारा में पहुँच कर डूबने लगे। बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आनन फानन स्थानीय गोताखोरों को मदद के लिये बुलाया जिन्होने कड़ी मशक्कत के बाद डूबे बच्चों को नदी से निकाला गया।
बच्चों का अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों काे मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में दो बच्चे एक ही परिवार के हैं। इस हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।