न्यूज़ डेस्क
लुधियाना। पंजाब के लुधियाना स्तिथ थाना सलेम टाबरी पुलिस ने हेरोइन सप्लाई करने जा रहे फुटबाल के नेशनल खिलाड़ी को उसके रिश्तेदारों के साथ रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
आरोपियों में फुटबाल खिलाड़ी शिंदर सिंह, उसके मामा का बेटा पवन तथा पवन का साला सन्नी शामिल हैं। फुटबाल खिलाड़ी शिंदर मुल्लापुर का रहने वाला है। आरोपियों से बरामद की गई हेरोइन का अर्तराष्ट्रीय मूल्य करीब 50 लाख रुपये आंकी जा रही है।
ये भी पढ़े: BSNL इसलिए बेचने जा रहा अपनी सम्पत्तियां!
आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। एसीपी नार्थ अनिल कोहली ने बताया कि इंस्पेक्टर कवंलजीत सिंह व सब इंस्पेक्टर मनिंजर कौर की टीम ने जालंधर बाईपास के निकट नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही थी तो उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी कार डीएल 9सीपी 3264 में हेरोइन की सप्लाई करने के जा रहे हैं।
ये भी पढ़े: नशे में धुत दरोगा ने की ऐसी हरकत, SP को करना पड़ा निलंबित
नाकाबंदी कर आरोपियों को पीरूबंदा के निकट गिरफ्तार कर लिया गया। शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह बार्डर के निकट से हेरोइन लेकर आए थे और लुधियाना के आस पास के इलाकों में सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।
पुलिस उनके अन्य साथियों को लेकर भी तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर कवंलजीत सिंह ने बताया कि शिदंर फुटबाल के साथ साथ डिप्लोमा कर रहा है और सन्नी अभी दसवीं क्लास में पढ़ता है। जबकि तीसरा आरोपी खेतीबाड़ी का काम करता है। आरोपियों के अन्य साथियों को लेकर भी तलाश की जा रही है। शिंदर के अनुसार वह नेशनल स्तर पर कई टूर्नामेंट खेल चुका है।
ये भी पढ़े: यूपी में लश्कर के दो आतंकी धुसे, गोरखपुर जोन में हाई अलर्ट पर