लखनऊ : मैन ऑफ़ द मैच जमाल काजिम (107) के शतकीय प्रहार से हिमालयन क्लब ने द्वितीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल (40 प्लस) कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में इंसैनिटी क्लब को 58 रन से मात दी.
आरबीटी स्टेडियम पर रविवार को खेले गए मैच में हिमालयन क्लब ने ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में सभी विकट गंवाकर 206 रन का विशाल स्कोर बनाया.
सलामी बल्लेबाज जमाल काजिम ने 57 गेंदों पर 9 चौके व 7 छक्के से नाबाद 107 रन की शतकीय पारी खेली. उनका साथ देते हुए करुणेश उपाध्याय ने 45 गेंदों पर 9 चौके व एक छक्के से 72 रन बनाये. दोनों ने पहले विकेट के लिए 138 रन की शतकीय साझेदारी की.
जवाब में इंसैनिटी क्लब निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 148 रन ही बना सका. अजय कुमार (46) व पंकज जुत्शी (38) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. हिमालयन क्लब से मुन्ना भाई ने 3 विकेट हासिल किये.